बोफोर्स मामला: जया बच्चन ने कहा, आखिर सच्चाई सामने आ ही गई
बोफोर्स तोप दलाली मामले में ताजे खुलासे से बच्चन परिवार बेहद खुश है.
![]() |
बोफोर्स मामले में इस नए खुलासे के सामने आने के बाद जया बच्चन ने ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आखिर सच्चाई सामने आ ही गई.
उन्होंने कहा कि वह लोग पिछले 25 वर्षों से यही बात कह रहे थे और आखिरकार अब सच्चाई सबसे सामने है.
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है लेकिन पिछले 25 वर्षों में जो कुछ लिखा, बोला गया उसे मिटाया नहीं जा सकता. इस दौरान बच्चन परिवार ने जो मानसिक त्रासदी झेली, इसका जवाब कौन देगा.
'बोफोर्स मामले में क्वात्रोची को बचाया, अमिताभ को फंसाया गया'
उल्लेखनीय है कि स्वीडन के पूर्व पुलिस प्रमुख स्टेन लिंडस्ट्रोम ने दावा किया है कि बोफोर्स तोप दलाली मामले में ओट्टावियो क्वात्रोची को जहां बचाया वहीं अमिताभ बच्चन को जबरदस्ती फंसा दिया गया था.
उन्होंने अमिताभ बच्चन को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ इस घोटाले से जुड़ी जो भी खबरें छपी थीं, वे सारी प्रायोजित थीं.
Tweet![]() |