राजस्थान में बिजली आपूर्ति सामान्य

Last Updated 19 Apr 2009 11:12:50 AM IST


जयपुर। करीब एक सप्ताह पहले राज्य में हुई बिजली की कमी अब समाप्त हो गई है। अप्रैल में बिजली की खपत का नया रिकार्ड बनने के बावजूद पूरे प्रदेश में आपूर्ति सामान्य हो गई। राजस्थान में कई केन्द्रीय बिजलीघरों की इकाईयों में विद्युत उत्पादन तकनीकी कारणों से बंद होने और ग्रिड में खराबी आ जाने से इस सप्ताह के प्रारम्भ में राज्य में बिजली की उपलब्धता में करीब एक करोड़ यूनिट की कमी आ गई थी। सूरतगढ़ ताप बिजलीघर की दूसरी इकाई में भी तकनीकी खराबी के कारण प्रदेश को प्रतिदिन 55 लाख यूनिट बिजली मिलना कम हो गया था। अधिकृत सूत्रों के अनुसार सूरतगढ़ की दूसरी इकाई में गुरूवार रात से उत्पादन फिर से प्रारम्भ हो गया, जिससे बिजली की आपूर्ति में शुक्रवार शाम से सुधार हुआ। इसी के साथ केन्द्रीय बिजलीघरों सिंगरोली और ऊंचाहार की इकाईयों में भी अब बिजली उत्पादन सामान्य हो गया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment