दीवाली आई, घूमने के बहाने लाई

Last Updated 25 Oct 2011 02:30:59 PM IST

दीवाली के आते मौसम बदलने लगता है और फिज़ां में हल्की ठंड महसूस की जा सकता है.


दीवाली का वक्त और छुट्टियों की दस्तक के साथ ही लोग घूमने- फिरने का भी मूड बनाने लगते हैं.

कुछ लोग दशहरा और दीवाली के बाच में और कुछ लोग दीवाली के बाद घूमने का प्रोग्राम बनाते हैं. ऐसे में टूर ऑपरेटरों का कारोबार भी कुलांचे भरने लगता है. 

दिल्ली के मान टूर एंड ट्रैवल्स के मैनेजर विवेक गुरेजा बताते हैं, ‘‘गर्मी के मौसम में हमारे यहां से सबसे अधिक शिमला, मनाली, जिम कॉर्बेट और मसूरी के लिए बुकिंग होती है, लेकिन ठंड के दिनों में हमारे यहां सबसे अधिक बुकिंग आगरा और राजस्थान के विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए होती है.’’
   
उन्होंने कहा, ‘‘दीपावली की छुट्टियों और ठंड की शुरूआत होने से लोग परिवार सहित घूमने निकलते हैं और कुछ तो पिछले महीने से ही घूमने निकल पड़े हैं. ज्यादा सर्दी होने पर लोग बर्फबारी देखने पहाड़ी इलाकों का रूख करते हैं.’’

राजस्थान में अजमेर की मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, आमेर का किला जयपुर का हवामहल और जंतर मंतर, उदयपुर का शीशमहल, भरतपुर पक्षी अभ्यारण्य की सैर के अलावा पर्यटकों में आगरा का ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, एत्माद्दौला का मकबरा, चीनी का रोजा और निकट में ही स्थित फतेहपुर सिकरी पर्यटकों को बरबस अपनी तरफ आकषिर्त करते हैं. 

दीपावली के बाद सैर सपाटे पर जाने का मन बना चुकी गुड़गांव स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाली अनुष्का चौहान कहती हैं, ‘‘आमतौर पर मैं दिसंबर या जनवरी की भारी सर्दी से बचने के लिए कुछ कम ठंडे इलाकों का रूख करती हूं. इस बार मैने बच्चों के साथ नवंबर में ही निकलने की तैयारी की है.’’

बर्फबारी का इंतज़ार
ठंड के दिनों में बहुत से पर्यटक तो पहाड़ी इलाकों की यात्रा पर निकलने के लिए बर्फबारी का इंतजार करते रहते हैं. पेड़ों की डालियों और पत्तियों पर बिछी चांदी सी बर्फ की चादर जैसे इन पर्यटन स्थलों का सौंदर्य कई गुना बढ़ा देती है. पिछले सप्ताहांत में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊपरी भागों में बर्फबारी से टूर ऑपरेटरों के चेहरे खिल उठे हैं. 

करोलबाग स्थित रंजीत ब्रदर्स टैक्सी सर्विस के संजय झा का कहना है, ‘‘हम लोगों के यहां ठंड के मौसम में आमतौर पर बुकिंग ठीक-ठाक रहती है. परिवार के साथ दिल्ली से बाहर जाने वाले लोग कश्मीर और हिमाचल के बारे में खोज-खबर लेने लगे हैं. वैष्णो देवी समेत कुछ अन्य धार्मिक स्थानों के लिए भी कुछ लोग निकल रहे हैं.’’
   
पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिए कुछ अन्य टूर एंड ट्रैवल एजेंसियां भी इस बार पैकेज टूर पर जोर दे रही हैं.

एशियन टूर ऑपरेटर के जगदेव सिंह ने कहा, ‘‘गुलाबी ठंड की शुरूआत और गर्मी की समाप्ति के बाद एक बार फिर से कारोबार में गति आने की उम्मीद है. हमने इस बार लोगों को लुभाने के लिए कुछ खास इंतजाम किया है. विशेष पैकेज के तहत युगल पर एक बच्चे की बुकिंग मुफ्त दी जा रही है.’’

बहरहाल, संजय झा निजी टूर ऑपरेटरों के सम्मुख कुछ चुनौतियों की बात पर भी जोर देते हैं. उनका कहना है, ‘‘राज्य पर्यटन के सक्रिय होने से हमलोगों को व्यापार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिस्पर्धा के कारण रियायती मूल्यों पर पैकेज उपलब्ध कराना एक और चुनौती का काम है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment