| ||||
दक्षिण अफ्रीका की रोलेन स्ट्रॉस बनी मिस वर्ल्ड 2014 | ||||
![]() | |
|
ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक्सेल सेंटर में एक भव्य समारोह में दक्षिण अफ्रीका की रोलेन स्ट्रॉस को ‘मिस वर्ल्ड 2014’ का ताज पहनाया गया.
मिस हेंगरी एडिना कुलसार रनर अप रही जबकि अमेरिका की एलिजाबेथ सफरित तीसरे पायदान पर रहीं.
दुनिया भर के देशों से आयी 120 से अधिक सुंदरियों के बीच 22 वर्षीय रोलेन स्ट्रॉस पहले से ही आगे चल रही थीं. मेडिकल की छात्रा रोलेन का कहना है कि वह बचपन से ही वि सुंदरी का ताल पहनना चाहती थीं.
मोक्षा फांउडेशन की निदेशक 21 वर्षीय भारत की कोयल राणा चयनकर्ताओं की दूसरी पसंद थीं. वह सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन ऐन मौके पर उनके हाथ से विश्व सुंदरी का ताज फिसल गया. वह शीर्ष पांच सुंदरियों में भी अपनी जगह नहीं बना पायीं.
1994 की विश्व सुंदरी रही 41 वर्षीय ऐश्वर्या राय अपने अभिनेता पति अभिषेक बच्चन मां वृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ इस समारोह में शामिल हुईं.
मिस थाइलैंड ने पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता.
|