इंडिया कोचर फैशन वीक में अरोड़ा के परिधानों ने लूटी वाह-वाही
Last Updated 19 Jul 2014 02:34:16 PM IST
दिल्ली में चल रहे ‘इंडिया कोचर वीक’ फैशन समारोह में डिजाइनर मनीष अरोड़ा के परिधानों में चटख और भड़कीले रंगों के परिधानों को दर्शकों ने खूब सराहा.
![]() मॉडल |
अरोड़ा की ‘इंडियन’ श्रृंखला के इस फैशन वीक में हेडगियर के साथ बेहद आकर्षक परिधानों के प्रदर्शन के दौरान दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से इसका स्वागत किया.
अरोड़ा ने कहा सभी हेडगियर को विशेष योजना के तहत बनाया गया था और इसे परिधान को आकर्षक बनाने के लिये जोड़ा गया था.
मैं साधारण पहनावा बनाना पसंद नही करता हूं, मुझे कुछ नया करना अच्छा लगता है.
Tweet![]() |