क्रिस ब्राउन बनें बिज़नेस मॉडल
Last Updated 17 Nov 2012 02:31:45 PM IST
रैपर क्रिस ब्राउन विल्हेलमीना इंटरनेशनल एजेंसी के साथ करार करके अब व्यवसायिक मॉडलों की श्रेणी में आ गए हैं.
![]() क्रिस ब्राउन बनें बिज़नेस मॉडल (फाइल फोटो) |
खबर के अनुसार, ‘डोंट वेक मी अप’ के 23 वर्षीय क्रिस फेर्जी, नताशा बेडिंग्फील्ड और केरी हिल्सन जैसी गायिकाओं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. इन्होंने भी एजेंसी के कलाकार प्रबंधन विभाग के साथ करार किए हुए हैं.
विल्हेलमीना के एजेंट ब्राउन के लिए फैशन और सौंदर्य से जुड़े विज्ञापन और लाइसेंस का प्रबंध करेंगे.
इससे पहले ब्राउन पर फरवरी 2009 में अपनी प्रेमिका रिहाना के साथ बुरा बर्ताव करने का दोषी पाए जाने पर अमेरिकी डेयरी समूह गॉट मिल्क और रिग्ले की च्यूइंगम के अभियानों से हटा दिया गया था.
Tweet![]() |