IIT रुड़की ने बनाई एंटीबायोटिक प्रतिरोध से लड़ने की दवा

Last Updated 12 Aug 2025 09:14:59 AM IST

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी - IIT), रुड़की के शोधकर्ताओं ने एक नयी दवा विकसित की है जो दवा प्रतिरोधी जीवाणु के खिलाफ शक्तिशाली एंटीबायोटिक की प्रभावशीलता को बहाल कर सकती है।


IIT रुड़की ने बनाई एंटीबायोटिक प्रतिरोध से लड़ने की दवा

अधिकारियों ने बताया कि शोधकर्ताओं की टीम ने एक नया अणु तैयार किया है, जो एंटीबायोटिक-‘मेरोपेनम’ के साथ मिलकर केपीसी-2 उत्पादक क्लेबसिएला न्यूमोनिया के कारण होने वाले संक्रमण का इलाज करता है।

क्लेबसिएला निमोनिया एक सुपरबग है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के शीर्ष प्राथमिकता वाले खतरों में सूचीबद्ध किया गया है।

यह शोध प्रतिष्ठित ‘जर्नल ऑफ मेडिसिनल केमिस्ट्री’ में प्रकाशित हुआ है और उम्मीद है कि यह ‘सुपरबग’ को लक्षित करने वाले भविष्य के दवा-विकास प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

आईआईटी-रुड़की के जीवविज्ञान और जैव अभियांत्रिकी विभाग की प्रधान अन्वेषक रंजना पठानिया ने कहा, ‘‘यह सफलता दुनिया की सबसे गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक रोगाणुरोधी प्रतिरोध का एक आशाजनक समाधान प्रस्तुत करती है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment