Happy Teddy Day: टेडी डे पर अपने चाहने वालों को भेजिए प्यार भरे संदेश, कहें अपने दिल की बात
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन वैलेंटाइन वीक में हर साल फरवरी माह की 10 तारीख को आता है।
![]() |
फरवरी में एक सप्ताह प्यार भरे दिलों को समर्पित होता है। सात फरवरी से इसकी शुरुआत हो गई है।
वैलेंटाइन वीक का आज (गुरूवार) चौथा दिन है। नए-नए प्यार की याद अक्सर दिल को सताने लगती है। और जब प्यार नया-नया हो तो यह और भी सताती है। ऐसे में एक प्यारा सा टेडी या खिलौना आपके होने का अहसास आपके प्रिय तक पहुंचा सकता है। यानी प्यार का इजहार करने का एक प्यारा मौका।
अगर आप चाहते हैं कि आप जिसे प्यार करते हैं वह आपको हर पल याद करती रहे तो इस दिन उन्हें एक बड़ा और प्यारा सा टैडी उपहार में दें। यह टैडी आपके पार्टनर को हमेशा आपकी व आपके प्यार की याद दिलाता रहेगा।
आपका पार्टनर अगर किसी वजह से गुस्सा है और ‘रोज’, ‘चॉकलेट’ देने पर भी नहीं मान रहे तो गिफ्ट में टेडी वीयर देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
आप सभी के लिए एक से बढ़ कर एक मैसेज, शायरी आदि यहाँ दिया है, आप इसे अपने सहेली दोस्त को भेज सकते है। यह कोई जरुरी नहीं है की आप गुदा सिर्फ अपने गर्ल फ्रेंड को दे। आप अपने छोटी सिस्टर को भी दे सकते है उसे खेलने के लिए।
कुछ अहेसानों के साये दिल को छु जाते है,
कुछ मंजर दिल में उतर जाते है,
बेझान गुलशन में भी फूल खिल जाते है,
जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है
*टेड्डी डे मुबारक हो मित्र*
भेज रहा हूँ Teddy तुम्हें प्यार से…
रखना तुम इसको संभाल के…
मोहब्बत है तो भेज दो मुझे भी एक Teddy प्यार से…
Wish you a very very Happy Teddy Day
उन्हें ख्वाइश कि रोने की, तो देखो बरसात आ गयी,
हमारी तमन्ना थी उन्हें Teddy देकर मनाने की…। लो
Teddy की वो रात आ गयी…
टेड्डी बीयर की तरह तुम हमेशा हसते रहो,
मुस्कुराते रहो, खेलते रहो, नाचते रहो और सोफ्ट रहो।।।
टेड्डी डे मुबारक हो…
Bejan gulshan mein bhi phool khil jate hain,
jab zindagi mein teddy jaise dost mil jate hain।
Hum sochte the yeh sirf hamare dil ka haal hai,
Lekin aaj pta chala ki hamara teddy toh aur bhi behaal hai।
Agar tum karte ho kisi se pyar,Milega na aisa mauka dusri bar,
Apne pyaar ka karo izhaar pyaara teddy hai na yaar।।!!
Phoolo ki khushbu, Sharbat ki mithaas,
Hasi k gubbare Or tumhara sath, mubarak ho apko Teddy Day ka tyohaar
If u are a chocolate you are the SWEETEST,
If u are a teddy bear you are the most HUGGABLE,
and since u r my friend।U R THE BEST।
Happy Teddy Day।
ज़िंदगी तेरे बिन अधूरी है,
न जानने क्यों तेरे मेरे बीच यह दूरी है
कहता हूँ कभी दिल से याद करना
संग तेरे ज़िंदगानी बितानी है !!
| Tweet![]() |