Happy Chocolate Day 2022 : चॉकलेट डे पर इन मैसेज से अपने पार्टनर को ऐसे करें विश

Last Updated 09 Feb 2022 12:03:52 PM IST

वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का तीसरा दिन यानी 09 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जा रहा है।


प्यार का महीना आ गया है और युवा इसे लेकर पहले से ही एक्साइटेड हैं। फरवरी आते ही युवा रोमांटिक डेट पर जाकर, उन्हें प्यार के विशेष उपहार में देकर, अपने प्‍यार का इजहार करते हैं। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन, प्यार करने वाले अपने साथी को खास महसूस कराते हैं और इमोशनल मैसेज भेजते हैं। वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन के लिए नहीं, बल्‍क‍ि प्यार का ये जश्‍न पूरे एक हफ्ते तक चलता है। वैलेंटाइन डे से पहले लोग रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे भी मनाते हैं।

आज ‘चॉकलेट डे’ है। वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन। रोज डे व प्रपोज डे के बाद आने वाला यह दिन वेलेंटाइन वीक का एक खास दिन होता है। इस दिन युवाओं द्वारा अपने पार्टनर को चॉकलेट देने की प्रथा है। अगर किसी को मनाना हो तो चॉकलेट से अच्छा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता। यही वजह है कि युवाओं ने प्रप्रोज डे पर अपने पार्टनर को प्रपोज करने के बाद से ही चॉकलेट खरीदना शुरू कर देते हैं।
जिसे आप कल के दिन प्रपोज कर चुके हैं, मगर अभी हां नहीं हुई है तो चॉकलेट देने से काम बन सकता है। अगर आप अपने पार्टनर से दूर रहते हैं और रोज डे व प्रपोज डे पर नहीं आ पाने की वजह से वह नराज हो गए हैं तो आप चॉकलेट भेजकर उनका गुस्सा दूर कर सकते हैं। क्योंकि चॉकलेट की मिठास के जादू से गुस्सा प्यार में बदल जाता है।

इस मौके पर आप अपने दोस्तों, प्यार और प्रियजनों को चॉकलेट के साथ-साथ एक प्यारा सा मैसेज भेजकर इस दिन को और मीठा बना सकते हैं. तो हम यहां लाए हैं कुछ स्पेशल मैसेज, खास आपके लिए...

उनका मीठा सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
सारे जहां में ना कोई तुम सा
चॉकलेट डे के दिन करूँ प्यार का इजहार
Happy Chocolate Day 2022


It’s Time For Celebrating.
Love And Affection This Week.
The Valentine Week Is Going On.
Today Is Chocolate Day.
Lovers Exchange Chocolates On This Occasion
To Express Love For Each Other.
Happy Chocolate Day!!

प्यार का त्योंहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा
Happy Chocolate Day 2022, हैप्पी चॉकलेट डे 2022

If u r a chocolate u r the sweetest,
if u r a Teddy Bear u r the most huggable,
If u are a Star u r the Brightest,
and since u r my FRIEND u r the BEST!
Happy Chocolate Day!!

मीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए
Happy Chocolate Day 2022

जीवन एक चॉकलेट बॉक्स की तरह है,
हर चॉकलेट जीवन के एक हिस्से की तरह है,
कुछ कुरकुरे हैं, कुछ मजेदार हैं,
कुछ नरम हैं, लेकिन सभी टेस्टी हैं.
हैप्पी चॉकलेट डे!!

Lovely chocolate n Lovely u,
And Lovely are the things you do,
But the loveliest is the friendship of the two,
One is Me and Other is u!
Happy Chocolate Day!!

मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगता है जैसे खूबसूरत समा पुर जोर है.
ढूंढा तो पाया आपकी है ये मिठास,
जो आज के दिन एक चॉकलेट की तरह,
मीठी और छाई हर ओर है.
हैप्पी चॉकलेट डे!!

This is a chocolate message,
For a dairy milk person,
From a five star friend,
For a melody reason,
And a kitkat time,
On a munch day,
In a perk mood to say,
Happy Chocolate Day!!

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमें ड्राइफ्रूट का तड़का.
लाइफ होगी फ्रूट और नट जैसी,
अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी.
हैप्पी चॉकलेट डे!!

Life Is Like A Chocolate Box,
Each Chocolate Is Like A Portion Of Life,
Some Are Crunchy, Some R Nutty,
Some R Soft, But All R DELICIOUS.
Happy Chocolate Day to my love one!!

Dairy Milk ने Perk से कहा, हम दुनियाँ में सबसे स्वीट है
लेकिन Perk ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा Sweet है.
Happy Chocolate Day 2022

According to the valentine week myth,
February 9 is called the Chocolate Day.
If you believe in the week-long Valentine's celebration,
Feb 9 is the day to gift a box full of chocolates to your sweetheart.'
Happy Chocolate Day!!

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment