रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अन्य वेरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम

Last Updated 25 Dec 2021 02:01:56 PM IST

ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों को पिछले कोविड -19 वेरिएंट की तुलना में अस्पताल में देखभाल की आवश्यकता 50 से 70 प्रतिशत कम होती है।


एक विश्लेषण में इसकी जानकारी दी गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि इसके शुरूआती निष्कर्ष 'उत्साहजनक' हैं, लेकिन वेरिएंट अभी भी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर सकता है।

एजेंसी का लेटेस्ट विश्लेषण नवंबर की शुरुआत से यूके में ओमिक्रॉन और डेल्टा के सभी मामलों पर आधारित है, जिसमें 132 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नए वेरिएंट से संक्रमित होने के 28 दिनों के भीतर 14 लोगों की मौत भी हुई है।

यूकेएचएसए के मुख्य कार्यकारी जेनी हैरिस ने कहा, "हमारा लेटेस्ट विश्लेषण एक उत्साहजनक प्रारंभिक संकेत दिखाता है कि जो लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हैं, वे अन्य वेरिएंट की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने के अपेक्षाकृत कम जोखिम में हो सकते हैं।"

दक्षिण अफ्रीका, डेनमार्क, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट में सभी ने गंभीरता को कम करने की ओर इशारा किया है।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment