Happy Teachers Day: इस खास दिन के लिए SMS, बधाईयाँ और शुभकामनाएं

Last Updated 04 Sep 2017 04:16:41 PM IST

भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर का स्थान दिया गया है इसलिए भारत के अलावा दुनिया भर के कई देशों में गुरुओं को उनके योगदान के लिए आभार जताने का एक दिन निश्चित है.


Happy Teachers Day

शिक्षक बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार प्रदान कर उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं.

भारत में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का आयोजन करके हम पूर्व राष्ट्रपति, एक महान शिक्षक, राजनीतिज्ञ एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हैं जिनका जन्म आज के दिन हुआ था.इस दिन सारा देश उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मना कर गुरू शिष्य की परंपरा का पालन करता आ रहा है.

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर सन् 1888 को जन्म तमिलनाडु के तिरुतनी गॉव में हुआ था. वे भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत एक प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, जननायक, उत्कृष्ट वक्ता और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे. वे स्वतन्त्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. इससे पूर्व वे उपराष्ट्रपति भी रहे.


राजनीति में आने से पूर्व उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 40 वर्ष शिक्षक के रूप में व्यतीत किये थे. उनमें एक आदर्श शिक्षक के सारे गुण मौजूद थे. शिक्षा और राजनीति में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए राधाकृष्णन को वर्ष 1954 में भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से नवाजा गया था. उन्होंने अपना जन्म दिन अपने व्यक्तिगत नाम से नहीं अपितु सम्पूर्ण शिक्षक बिरादरी को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा व्यक्त की थी.

सन्‌ 1962 में जब वे राष्ट्रपति बने थे, तब कुछ शिष्य और प्रशंसक उनके पास गये और उन्होँने उनसे निवेदन किया कि वे उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा- "मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने से निश्चय ही मैं अपने को गौरवान्वित अनुभव करूँगा." तभी से 5 सितंबर देश भर में शिक्षक दिवस या Teachers Day के रूप में मनाया जा रहा है.

शिक्षक दिवस या Teachers Day के देखें ये SMS, बधाईयाँ और शुभकामनाएं संदेश...

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु
गुरुदेवोमाहेश्वरा
गुरु साक्षात् परमब्रह्म
तस्मय्यी श्री गुरुवे नमः !

भगवान ने दी ज़िंदगी, माता-पिता ने दिया प्यार;
लेकिन ज़िंदगी की राह पर चलना सिखाने के लिए;
अपने गुरु का हूँ मैं शुक्रगुज़ार।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!


Dear teacher, wishing you the best in life.
Wishing you a happy Teacher's Day.

दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां

गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन,
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन,
धरती कहती, अंबर कहते, कहती यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं, जिनसे रौशन हुआ जमाना।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!



I was lucky to have a teacher as wonderful as you are.
Wishing you a Teachers Day that’s full of joyous moments!

“गुरु तेरा उपकार का,
कैसे चुकाऊ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भक
गुरु हैं मेरा अनमोल “
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


सत्य - न्याय की राह पर चलना शिक्षक हमें सिखाते हैं,
जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते हैं,
कोटि - कोटि नमन है उस गुरु को,
जो जीवन को जीना हमें सिखाते हैं।
शिक्षक दिवस की बधाई!


I was slow.
Your are understanding.
I caught with the rest.
Thinking teaches you are my best.


आप से ही सीखा, आप से ही जाना;
आप को ही बस हमने गुरु हैं माना;
सीखा है सब कुछ बस आप से हमने,
शिक्षा का मतलब बस आप से ही है जाना।
शिक्षक दिवस की बधाई!


We will always be thankful to you for all the hard work and
efforts you have put in, for educating us.

समय लाईव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment