EID Mubarak: इन मैसेज, SMS के जरिए सगे-संबंधियों को दें बकरीद की बधाई

Last Updated 02 Sep 2017 09:36:11 AM IST

कुर्बानी का पर्व बकरीद को इस्लाम में बहुत ही पवित्र त्योहार माना जाता है. इस दिन अपनी किसी प्रिय चीज की अल्लाह के लिए कुर्बानी देनी होती है.


फाइल फोटो

कुर्बानी का पर्व बकरीद इस बार 2 सितबंर को पूरे विश्व में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है.

इस्लाम धर्म में ईद का त्यौहार दो बार मनाया जाता है, पहली ईद जिसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद भी कहा जाता है, रमजान के पवित्र महीने के बाद आती है. दूसरी ईद जिसे ईद-उल-जुहा (बकरीद) कहा जाता है, रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद इसे मनाया जाता है.

ईद-उल-जुहा (बकरीद) जिसका मतलब क़ुरबानी की ईद, इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार ईद-ए-कुर्बा (बकरा ईद) अल्लाह के पैगंबर हजरत इब्राहिम खलीलुल्लाह के अपने बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने और अल्लाह ने उसे कूबूल करने की याद में तकरीबन दो हजार साल से मनाई जाती आ रही है.

अरबी में 'बक़र' का अर्थ है बड़ा जानवर जो जि़बह किया (काटा) जाता है. इसलिए भारत, पाकिस्तान व बांग्ला देश में इसे 'बकरा ईद' बोलते हैं. ईद-ए-कुर्बां का मतलब है बलिदान की भावना, अरबी में 'क़र्ब' नजदीकी या बहुत पास रहने को कहते हैं मतलब इस मौके पर भगवान इंसान के बहुत करीब हो जाता है.

इसलिए इस पवित्र दिन के लिए मुसलमान जानवर को खरीदकर उसे पालते है और आज के दिन उसकी क़ुर्बानी देते हैं. कहा जाता है कि इसका गोश्त तीन बराबर हिस्सों में बांटा जाता है. एक हिस्सा गरीबों के लिए, एक हिस्सा रिश्तेदारों और मिलने-जुलने वालों के लिए और एक हिस्सा अपने लिए होता है. जिस तरह से ईद पर गरीबों को ईदी दी जाती है, ठीक उसी तरह से बकरीद पर गरीबों को मांस बांटा जाता है.

ईद के इस खास मौके पर आप अपने सगे-संबंधियों को सन्देश और शुभकामनाएं भेजकर ईद मुबारक कह सकते हैं.

मुबारक नाम है तेरा, मुबारक ईद हो तुम्हें,
जिसे तूम देखना चाहे, उसी के दीदार हो तुम्हें,
ईद मुबारक!!


खुदा करे की तुम को जुदाई ना मिले
कभी भी कोई तन्हाई ना मिले
अगर मुझे मैसेज ना करो तो, कुछ ऐसा हो …
की वक़्त हो कुर्बानी का..
और तुम्हे कसाई ना मिले..
बकरीद मुबारक ।।


HAVE A JOYOUS BAKRA EID
WITH FULL OF SPARKLING LIGHTS.
A WARM AND HEARTFELT WISHES TO
TELL YOU HOW MUCH YOU MEAN TO ME.
HAPPY EID-UL-AZHA


आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफरमानी
ईद का दिन आज आया, चलो मिलके करें यही वादा,
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा..
सभी मुस्लिम भाइयों को बकरीद मुबारक



MAY ALLAH BLESS YOU WITH
PEACE AND GOOD HEALTH!
WISHING YOU A BLESSED…
EID UL-ADHA
FILLED WITH ALL THE JOYS…
YOU BRING INTO OUR LIVES!
EID UL ADHA MUBARAK

ईद मुबारक कहें इन सन्देश के ज़रिये
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको;
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको।
ईद मुबारक़!

 

Sunhari Dhup Barsat ke Bad,
Thodi Si Hushi Har Bat ke Bad,
Usi Tarah Ho Mubarak App Ko
Ye Nayi Subah Kal rat Ke Bad
Happy BAKRID day

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक


Wishing you all a very happy eid and
hoping that all the things you wish
for will be yours throughout the year.
Eid UL Zuha

तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह;
फूलों में होती है खुशबु जिस तरह;
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे;
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह।
ईद मुबारक!


Eid leka aate hai dher sare khusiya,
Eid mita deta hai insan mai duriya
Eid hai khuda ka ek nayam tabarok
Eisi liye kahte hai sab Eid UL Zua

समयलाईव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment