भारत के पर्व चौधरी ने युवा एवं जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

Last Updated 05 May 2025 01:45:56 PM IST

भारतीय भारोत्तोलक पर्व चौधरी ने यहां आईडब्ल्यूएफ युवा और जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।


मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान

पर्व ने लड़कों के युवा वर्ग के 96 किग्रा भार वर्ग में कुल 315 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 140 किग्रा वजन उठाया। 

क्लीन एवं जर्क में उन्होंने 175 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

मौजूदा टूर्नामेंट में यह भारत का तीसरा पदक है। 

ज्योशना सबर (40 किग्रा) और हर्षबर्धन साहू (49 किग्रा) ने भी पिछले सप्ताह अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते थे।

विश्व चैंपियनशिप में, ओलंपिक खेलों के विपरीत, स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन के लिए अलग-अलग पदक दिए जाते हैं।

भाषा
लीमा (पेरू)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment