Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम का बदला...तेंदुलकर-सहवाग समेत खेल जगत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर के आए रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

Last Updated 07 May 2025 01:48:35 PM IST

पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिये भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर’ की भारतीय खेल जगत ने सराहना की है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर वीरेंद्र सहवाग समेत क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया


पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिये भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर’ की भारतीय खेल जगत ने सराहना की है और चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने तो कहा ,‘‘एकता में निडर, शक्ति में असीम।’’

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल है।

यह कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई जिसमें 26 लोग मारे गए थे और अधिकांश पर्यटक थे ।

तेंदुलकर ने ‘एक्स ’ पर लिखा ,‘‘ एकता में निडर, शक्ति में असीम । भारत की ढाल उसके लोग हैं । दुनिया में आतंकवाद के लिये कोई जगह नहीं है । हम एक टीम हैं । जय हिंद ।’’

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा ,‘‘ अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उस पर फूल फेंको लेकिन गमले के साथ । जय हिंद ।’’

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा ,‘‘ भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की ।’’

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा ,‘‘ जय हिंद ।’’

ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी इसकी सराहना की ।

विजेंदर ने लिखा ,‘‘ भारत माता की जय ।’’

योगेश्वर ने लिखा ,‘‘ आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत । जय हिंद, जय जवान ।’’

शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती ने लिखा ,‘‘ मुझे खुशी है कि भयानक पहलगाम हमले के बाद भारत ने आपरेशन सिंदूर के जरिये माकूल जवाब दिया । आतंकवाद का जवाब दिया ही जाना चाहिये । आपरेशन का कितना सुंदर नाम । भारत माता की जय ।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment