AIIMS में MBBS ही नहीं, मेडिकल सर्विसेज से जुड़े इन कोर्सेज में ले सकते हैं प्रवेश

Last Updated 05 May 2025 01:11:55 PM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) में ही नहीं चिकित्सा विज्ञान व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य कई पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकते हैं।


इसके तहत एम्स में बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई 2025 है। बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम एक जून और पैरामेडिकल कोर्स के लिए 28 जून 2025 को होगा।

स्टूडेंट्स की फस्ट च्वाइस: हर साल नीट की परीक्षा देने वाले लाखों उम्मीदवारों का सपना एमबीबीएस में एडमिशन लेने का रहता है। अक्सर एमबीबीएस में एडमिशन लेने वालों के लिए एम्स सबसे पहली प्राथमिकता रहती है, लेकिन आप नई दिल्ली और अन्य एम्स से बीएससी नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एम्स प्रशासन ने जारी निर्देश में कहा कि इन कोर्सेज में एडमिशन लेना हो, तो फटाफट रजिस्ट्रेशन कर दें। अब दो दिन शेष रह गए हैं। इसके लिए सबसे पहले एम्स की वेबसाइट बीएससी कोर्सेस. एम्सएक्जाम्स. एसी.इन पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई 2025 है।

ये हैं कोर्स: एम्स में नर्सिंग, ऑप्टोमेट्री व रेडियोग्राफी के कोर्सेज चलाए जाते हैं। इसमें बीएससी नर्सिंग, बीएससी इन मेडिकल लैब एंड टेक्नोलॉजी, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफी, बीएससी ऑप्टोमेट्री, बीएससी डेंटल ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट, बीएससी डेंटल हाइजीन, बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक, बीएससी ऑपरेशन थियेटर एंड एनिस्थशियोलॉजी टेक्नोलॉजी, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोथेरेपी जैसे कोर्सेज शामिल हैं। बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्स के लिए सिर्फ  महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं। बाकी अन्य कोर्सेज के लिए मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

पहले रजिस्ट्रेशन है तो ऐसा करें: एम्स की वेबसाइट पर जिन कैंडिडेट ने 2024 या इससे पहले अगर बेसिक रजिस्ट्रेशन किया था, तो उन्हें इस साल नए बेसिक रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। ऐसे उम्मीदवार अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नम्बर व पासवर्ड के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड 17 अप्रैल से 15 मई 2025 के बीच पा सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी में कोई बदलाव करना चाहता है या नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना चाहता है तो वह ऐसा भी कर सकता है। रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड आते ही अभ्यर्थी फाइनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें अपनी योग्यता व सेंटर का सेलेक्शन करना होता है। उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा।

ऐसे करें चयन: एम्स में नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)मोड पर आयोजित होगी। बीएससी र्नसंिग के लिए एंट्रेस परीक्षा एक जून 2025 को होगी। इसी तरह अन्य पैरामेडिकल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 28 जून 2025 को होगी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment