एस्पिरिन कैंसर रोकने में भी मददगार

Last Updated 13 Feb 2017 03:43:52 PM IST

एस्पिरिन दवा दर्द, बुखार और सूजन में तो राहत देती ही है, इसकी दैनिक खुराक कैंसर रोकने में भी मददगार साबित हो सकती है. एक नए शोध में यह पता चला है.


(फाइल फोटो)

पहले के शोध में पता चला था कि एस्पिरन कैंसर के कुछ प्रकारों को रोक सकती है, लेकिन वैज्ञानिक सालों तक इस बात को लेकर उलझन में रहे कि बुखार, सूजन कम करने की दवा कैसे इस जानलेवा बीमारी को रोक सकती है.

नए शोध में टेक्सास के \'वेटरन अफेयर्स\' के वैज्ञानिकों के हवाले से बताया गया है कि प्लेटलेट्स के साथ दर्द निवारक दवा की पारस्परिक क्रिया से जो रक्त कोशिकाएं थक्के बनाती हैं, वे रक्तस्राव रोक देती हैं, जिससे ट्यूमर का बढ़ना रुक सकता है.



शोध की रिपोर्ट पत्रिका \'कैंसर प्रिवेंशन रिसर्च\' के फरवरी के अंक में प्रकाशित हुई. इसमें कहा गया है कि एस्पिरिन सामान्य रूप से थक्के बनने की प्रक्रिया को कॉक्स-1 एंजाइम के जरिए रोक देता है, जिससे प्लेटलेट्स और कैंसर की कोशिकाओं के बीच परस्पर क्रिया बंद हो जाती है और ट्यूमर का बढ़ना रुक जाता है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment