अल्जाइमर रोग से बचाव में कारगर है अंगूर

Last Updated 05 Feb 2017 06:27:19 PM IST

रोजाना अंगूर खाने से अल्जाइमर रोग से बचाव होता है. एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है. अल्जाइमर मस्तिष्क से संबंधित एक बीमारी है, जिसमें याददाश्त तथा सीखने की क्षमता का क्षय होता है.


(फाइल फोटो)

लॉस एंजिलिस के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में अध्ययन के प्रमुख जांचकर्ता डैनियल सिल्वरमैन ने कहा, "अध्ययन इस बात का पता करने के लिए किया गया कि पृथक यौगिकों की तुलना में अंगूर का क्या प्रभाव पड़ता है और रोजाना आधार पर अंगूर के सेवन का प्रभाव अल्जाइमर रोग से संबंधित बीमारी पर क्या प्रभाव पड़ता है."

सिल्वरमैन ने कहा, "पायलट अध्ययन इस बात का साक्ष्य प्रदान करता है कि अंगूर का सेवन मस्तिष्क व हृदय को स्वस्थ रखने में कारगर है, हालांकि अध्ययन के निष्कर्ष के लिए और अधिक अध्ययन की जरूरत है."



अध्ययन के निष्कर्ष के मुताबिक, अंगूर चयापचय गतिविधियों में गिरावट से सुरक्षा प्रदान करता है.

मस्तिष्क के खास भागों में चयापचय गतिविधियों का कम होना अल्जाइमर बीमारी की प्रारंभिक शुरुआत को दर्शाता है.

यह अध्ययन पत्रिका \'एक्सपेरिमेंटल जेरंटोलॉजी\' में प्रकाशित हुआ है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment