Argentina Elections: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई की प्रांतीय चुनाव में करारी हार
Argentina Elections: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई को रविवार को ब्यूनस आयर्स प्रांत के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा।
![]() अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई की प्रांतीय चुनाव में करारी हार |
यह चुनाव इस बात का संकेत माना जा रहा है कि अगले महीने होने वाले अहम मध्यावधि संसदीय चुनावों में उनकी दक्षिणपंथी पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
रविवार देर रात तक अधिकांश मतों की गिनती हो चुकी थी, जिसके अनुसार मिलेई की नवगठित पार्टी ‘ला लिबरता अवान्जा’ को अर्जेंटीना के इस सबसे बड़े प्रांत में केवल 34 प्रतिशत वोट मिले।
वहीं, वामपंथी विचारधारा वाली विपक्षी पार्टी ‘पेरोनिस्ट’ ने भारी अंतर से जीत दर्ज करते हुए 47 प्रतिशत वोट हासिल किए।
मिलेई ने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी को प्रतिद्वंद्वियों से 13 अंकों के भारी अंतर से मिली हार एक ‘‘स्पष्ट पराजय’’ है।
राष्ट्रपति ने पार्टी मुख्यालय में मौजूद अपने मायूस समर्थकों से कहा, ‘‘अगर कोई दोबारा आगे बढ़ना और सुधार की शुरुआत करना चाहता है, तो सबसे पहले उसे चुनाव परिणामों को स्वीकार करना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नतीजे मनमुताबिक नहीं थे। हमें गहरा झटका लगा है, और हमें इसे जिम्मेदारी के साथ स्वीकार करना होगा।’’
| Tweet![]() |