CM चंद्रबाबू नायडू ने सिंगापुर के उद्यमियों को आंध्र प्रदेश में निवेश के लिए किया आमंत्रित
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सिंगापुर के निवेशकों और उद्यमियों को भारत के विकास अभियान में शामिल हो कर देश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
![]() CM चंद्रबाबू नायडू ने सिंगापुर के उद्यमियों को आंध्र प्रदेश में निवेश के लिए किया आमंत्रित |
नायडू ने उन्हें अपने राज्य में नियोजित एवं कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं की जानकारी भी दी।
नायडू ने सोमवार को आयोजित ‘आंध्र प्रदेश-सिंगापुर बिजनेस फोरम एंड पार्टनरशिप समिट रोड शो’ में निवेशकों को संबोधित किया तथा बंदरगाहों और हवाई अड्डों जैसे बुनियादी ढांचे के विकास एवं अमरावती में ‘क्वांटम वैली’ के निर्माण में कई अवसर की संभावनाओं का जिक्र किया।
नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश 2030 तक भारत के 500 गीगावाट हरित और स्वच्छ ऊर्जा के लक्ष्य में 160 गीगावाट हरित ऊर्जा का योगदान देगा।
मुख्यमंत्री ने सिंगापुर की अपनी यात्रा के दूसरे दिन 500 से अधिक निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि विशाखापट्टनम में ‘आर्सेलर मित्तल’ इस्पात संयंत्र और गूगल संचालन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने भारत में बनाए जा रहे औद्योगिक गलियारों का जिक्र किया जिनका नेतृत्व टाटा समूह के ‘रतन टाटा इनोवेशन हब’ समेत देश की प्रमुख औद्योगिक कंपनियां कर रही हैं।
नायडू ने कहा, ‘‘मैं सिंगापुर के उद्यमियों से विकास में भाग लेने का अनुरोध करता हूं। हमें और अधिक निवेश की आवश्यकता है तथा हमें अधिक से अधिक उद्यमियों की आवश्यकता है। विकास के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है और भारत निवेश के लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित स्थान है।’’
उन्होंने इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक, सेमीकंडक्टर, हरित हाइड्रोजन, बंदरगाह, हवाई अड्डे, आंतरिक जलमार्ग, औषधि उद्योग, जैव प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे विविध क्षेत्रों पर विस्तार से अपनी बात रखी।
सिंगापुर स्थित इंजीनियरिंग कंपनी ‘मीनहार्ट’ के समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमर शहजाद ने कहा, ‘‘कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का प्रस्तुतीकरण अत्यंत प्रेरणादायक था।’’
इंजीनियरिंग कंपनी ‘मीनहार्ट’ की भारत में 100 से अधिक परियोजनाएं हैं।
| Tweet![]() |