India-China Border: चीन ने कहा- भारत के साथ सीमा स्थिति पर ‘स्पष्ट’ बातचीत हुई

Last Updated 24 Jul 2025 03:31:16 PM IST

चीन ने गुरूवार को कहा कि सीमा की स्थिति पर भारत के साथ उसकी कूटनीतिक वार्ता ‘स्पष्ट’ रही।


दोनों पक्षों ने बुधवार को नयी दिल्ली में सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय कार्य तंत्र (WMCC) के ढांचे के तहत बातचीत की।

चीन के विदेश मंत्रालय ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बातचीत को ‘‘स्पष्ट’’ बताया।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने चीन-भारत सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 23वीं बैठक के परिणामों के कार्यान्वयन के संबंध में गहन संवाद पर ध्यान केंद्रित किया और 24वीं बैठक की संयुक्त तैयारी पर सहमत हुए।’’

डब्ल्यूएमसीसी वार्ता के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि दोनों पक्षों ने ‘‘सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया, जिससे द्विपक्षीय संबंध धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।’’

इस बैठक में इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाली विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के अगले संस्करण की भी जमीन तैयार की गई।
 

भाषा
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment