मेटा ने नये किशोर सुरक्षा फीचर पेश किए, यौन टिप्पणी करने वाले हटाए 6,35,000 अकाउंट

Last Updated 24 Jul 2025 08:53:43 AM IST

फेसबुक और इंस्टाग्राम के मलिकाना हक वाली सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने अपने मंचों का इस्तेमाल करने वाले किशोर उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए बुधवार को कुछ नये फीचर जारी किए।


इनमें किशोर उपयोगकर्ताओं को संदेश भेजने वाले अकाउंट के बारे में जानकारी देने और महज एक ‘टैप’ पर अकाउंट को ब्लॉक करने या उनकी शिकायत करने की सुविधा शामिल है।

मेटा ने बुधवार को यह भी घोषणा की कि उसने ऐसे हजारों अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया है, जो 13 साल से कम उम्र के बच्चों पर यौन टिप्पणियां करने या उनसे अश्लील तस्वीरें साझा करने का अनुरोध करने में शामिल थे।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इनमें से 1,35,000 अकाउंट यौन टिप्पणी करने, जबकि 5,00,000 अन्य खाते “आपत्तिजनक तरीके से बातचीत करने” के लिए ब्लॉक किए गए हैं।
 

एपी
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment