America Flood: अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 लोगों की मौत
अमेरिका के टेक्सास में पिछले सप्ताह आई विनाशकारी बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 100 से अधिक हो गई।
![]() अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 लोगों की मौत |
अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों में गर्मी की छुट्टियों में आयोजित शिविरों (समर कैंप) में भाग लेने वाले कई बच्चे भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण कम से कम 104 लोगों की मौत हो गई।
टेक्सास हिल कंट्री में ग्रीष्मकालीन शिविर ‘कैंप मिस्टिक’ के संचालकों ने बताया कि उसके शिविर में भाग ले रहे 27 लोगों की बाढ़ के कारण मौत हो गई।
केर काउंटी के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शिविर में भाग ले रहे 11 लोग लापता हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्ताओं को ‘कैंप मिस्टिक’ और कई अन्य ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन करने वाली इस काउंटी में 28 बच्चों सहित 84 लोगों के शव मिले हैं।
प्राधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
| Tweet![]() |