थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनवात्रा को अदालत ने किया पद से निलंबित, जानिए क्या है मामला

Last Updated 01 Jul 2025 01:00:35 PM IST

थाईलैंड की संवैधानिक अदालत (Constitutional Court of Thailand) ने कंबोडिया के एक पूर्व नेता के साथ फोन कॉल के लीक होने के मामले में जांच लंबित रहने तक प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनवात्रा को पद से निलंबित कर दिया है।


थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनवात्रा

न्यायाधीशों ने नैतिकता के उल्लंघन के आरोप वाली याचिका पर सर्वसम्मति से विचार किया और उन्हें पद से निलंबित करने के पक्ष में दो के मुकाबले सात मतों से मतदान किया।

पेटोंगटार्न को कंबोडिया के साथ हालिया सीमा विवाद से निपटने के लिए बढ़ते असंतोष का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें 28 मई को एक सशस्त्र टकराव शामिल है जिसमें एक कंबोडियाई सैनिक मारा गया था।

सीमा विवाद पर कूटनीतिक पहल के दौरान लीक हुए इस फोन कॉल के कारण उनके खिलाफ कई शिकायतें और सार्वजनिक विरोध सामने आए।

एपी
बैंकॉक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment