डोनाल्ड ट्रंप ने नासा का नेतृत्व करने के लिए मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन का नाम लिया वापस

Last Updated 01 Jun 2025 10:03:33 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार देर रात घोषणा की कि वह नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) का नेतृत्व करने के लिए एलन मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन का नाम वापस ले रहे हैं।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि वह इसाकमैन के ‘‘पूर्व संबंधों’’ की ‘‘गहन समीक्षा’’ के बाद इस निर्णय पर पहुंचे हैं।

हालांकि ट्रंप ने अपनी बात को विस्तार से नहीं समझाया। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने भी इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई उत्तर नहीं दिया।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, "पूर्व के संबंधों की गहन समीक्षा के बाद मैं नासा के प्रमुख के लिए जेरेड इसाकमैन का नाम वापस ले रहा हूं।"

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्द ही एक नए उम्मीदवार की घोषणा करूंगा जो मिशन से जुड़ा होगा और अंतरिक्ष में अमेरिका को आगे रखेगा।’’

ट्रंप ने दिसंबर में घोषणा की थी कि उन्होंने इसाकमैन को अंतरिक्ष एजेंसी का अगला प्रशासक चुना है। इसाकमैन (42) मस्क के करीबी सहयोगी रहे हैं।

सीनेट की वाणिज्य, विज्ञान और परिवहन समिति ने अप्रैल के अंत में इसाकमैन के नामांकन को मंजूरी दे दी थी और उनके नाम की पुष्टि के लिए सीनेट में शीघ्र मतदान होने की उम्मीद थी।

मस्क ने शनिवार को यह खबर आने के बाद ट्रंप के निर्णय पर अफसोस जताया और एक पोस्ट में लिखा कि ‘‘इतना सक्षम और नेकदिल व्यक्ति मिलना दुर्लभ है।’’

एपी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment