North Korea ने अपने समुद्री क्षेत्र में कई मिसाइलें दागीं: दक्षिण कोरिया

Last Updated 08 May 2025 09:54:02 AM IST

उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को अपने पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी।


दक्षिण कोरिया के ‘जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने बताया कि ये प्रक्षेपण पूर्वी बंदरगाह शहर वॉनसन के आसपास के क्षेत्र से किया गया और माना जा रहा है कि ये कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें थीं।

हालांकि, दक्षिण कोरिया की सेना ने तत्काल यह नहीं बताया कि मिसाइलें समुद्र में कितनी दूर तक गिरीं। ‘जॉइंट चीफ’ ने बताया कि सेना ने अमेरिका और जापान को इस संबंध में जानकारी साझा कर अपनी निगरानी को मजबूत कर दिया है।

इससे पहले, अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों द्वारा वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किए जाने के कुछ घंटों बाद 10 मार्च को उत्तर कोरिया की तरफ से कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई थीं, लेकिन इसके बाद से यह पहली ज्ञात प्रक्षेपण गतिविधि थी। बताया जाता है कि इस साल मिसाइल दागी जाने की यह छठी घटना थी।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम में तेजी ला रहे हैं जिससे कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव हाल के महीनों में काफी बढ़ गया है।

इसके अलावा उत्तर कोरिया यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस का समर्थन करने के लिए हथियारों की आपूर्ति कर रहा है और अपने सैनिकों को भी भेज रहा है।

एपी
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment