BAPS Hindu Temple: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आबू धाबी में BAPS Hindu Temple में किया पूजा-पाठ
BAPS Hindu Temple: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) इन दिनों अबू धाबी की यात्रा पर हैं, उन्होंने आज (रविवार) को आबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर (BAPS Hindu Temple) में जाकर विधि-विधान से पूजा-पाठ किया।
![]() एस. जयशंकर ने आबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर में किया पूजा-पाठ |
बता दें कि भारत के विदेश मंत्री संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे हुए हैं।
विदेश मंत्री ने कहा कि मैं बीएपीएस हिंदू मंदिर आकर धन्य हो गया हूं, यह मंदिर भारत-यूएई दोस्ती का एक जीवंत प्रतीक है। यह मंदिर दुनिया को एक सकारात्मक संदेश देता है और यह दोनों देशों के बीच एक सच्चा सांस्कृतिक भी ब्रिज है।
एस. जयशंकर संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात करेंगे।
इस अहम मुलाकात के दौरान भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी के साथ-साथ क्षेत्रीय और ग्लोबल विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
कुछ अधिकारियों ने यात्रा के बारे में नाम न छापने के शर्त पर बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ इजराइल और हमास संघर्ष पर चर्चा हो सकती है।
ज्ञात हो कि भारत-यूएई के बीच संबंधों में बीते कुछ सालों मजबूती आई है। दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़कर 100 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है।
| Tweet![]() |