Pregnant Girl Killed Boyfriend: अमेरिका में दोबारा गर्भवती होने पर गुस्साई प्रेमिका ने प्रेमी का लिंग काटकर कूड़ेदान में डाला, निर्मम हत्या
Pregnant Girl Killed Boyfriend: अमेरिका के कोलोराडो में दोबारा गर्भवती होने पर इतना गुस्सा हो गई कि उसने अपने प्रेमी का लिंग काटा और फिर उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी।
![]() |
प्रेमी की नृशंस हत्या करने के बाद पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
Pregnant Girl Killed Boyfriend: पुलिस की मानें तो, महिला ने अपने प्रेमी को पहले बिस्तर पर बांधा और फिर क्रूरता पूर्वक चाकू से कई बार हमला कर उसकी हत्या कर दी।
बता दें कि प्रेमिका अपने प्रेमी से केवल इस बात से नाराज थी कि उसने उसे दोबारा गर्भवती कर दिया।
अमेरिका के कोलोराडो एक लड़की ने अपने ब्यॉयफ्रेंड को इतनी खौफनाक और दर्दनाक मौत दी कि पुलिस वालों का दिल भी दहल गया।
Pregnant Girl Killed Boyfriend: प्रेमिका ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को तड़पा-तड़पा कर मार डाला, लेकिन फिर भी उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है, जबकि वह उसी प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली है।
इतनी भयावह वारदात को देखकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।
Pregnant Girl Killed Boyfriend: बता दें कि प्रेमिका गुस्से में इतनी हैवानियत पर आ गयी कि पहले उसने प्रेमी को बिस्तर से बांधा और फिर उसके सारे कपड़े उतारकर उसे बुरी तरह पीटा।
इतने में उसने अचानक एक चाकू लिया और अपने ब्वॉयफ्रेंड का लिंग काटकर कूड़ेदान में फेंक दिया। खून से लथपथ हालत में युवक बिस्तर पर तड़पता रहा और और उसी हालत में उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
Pregnant Girl Killed Boyfriend: पुलिस को उसकी लाश बेड के नीचे बिना कपड़ों के खून से सनी हालत में मिली। हत्या करने के बाद प्रेमिका ने अपना गुनाह कबूल लिया। और फिर उसे 22 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
| Tweet![]() |