गाजा में इजराइल के 'नरसंहार' के खिलाफ ईरान का अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान

Last Updated 29 Mar 2024 08:52:38 AM IST

ईरान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजराइल के "नरसंहार" को रोकने के लिए कार्रवाई का आह्वान किया है।


ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उपरोक्त आह्वान किया।

कनानी ने कहा, "फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजराइल के नरसंहार की पुष्टि अब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद( यूएनएचआरसी) ने भी कर दी है। अब दुनिया भर की सरकारों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों को अपने कर्तव्यों का पालन करना है।"

गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल द्वारा हमास के खिलाफ हमला शुरू करने के बाद से गाजा पट्टी में अब तक 32,552 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 74,980 से अधिक घायल हुए हैं।

 

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment