पाकिस्तान में कोयला खदान विस्फोट में 12 की मौत, 8 घायल

Last Updated 20 Mar 2024 07:12:40 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में 12 मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


पाकिस्तान में कोयला खदान विस्फोट में 12 की मौत

बलूचिस्तान के माइन्स इंस्पेक्टर अब्दुल गनी बलूच ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि हरनाई जिले में गुफा के अंदर जहरीली गैस जमा होने के कारण मंगलवार रात विस्फोट हुआ।

उन्होंने कहा कि जब विस्फोट हुआ तब 12 मजदूर खदान के अंदर काम कर रहे थे और फंसे हुए साथियों को बचाने की कोशिश में आठ और मजदूर खदान में घुस गए।

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, कोयला खदान के और ढहने से वो भी फंस गए।"

उन्होंने बताया कि बचाव दल ने अभियान पूरा कर लिया है और खदान से 12 शव और आठ घायल लोगों को निकाला है।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक बयान में, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना में बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान पर गहरा दुख जताया ।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment