Israel Hamas War: गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 30,228 : मंत्रालय

Last Updated 02 Mar 2024 08:56:51 AM IST

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 30,228 हो गया है। इजरायली सेना ने 24 घंटेे में 193 लोगों को मार डाला।


Israel Hamas War

रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान में कहा कि पिछले साल अक्टूबर में इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 71,377 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं।

इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों में 193 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 920 को घायल कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि भारी बमबारी और नागरिक सुरक्षा व एम्बुलेंस कर्मचारियों की कमी के कारण कुछ मृतक मलबे में दबे हुए हैं।

हिब्रू सार्वजनिक रेडियो ने बताया कि इजरायली सेना लगातार 147वें दिन गाजा पट्टी में अपना सैन्य अभियान जारी रखे हुए है। पिछले 10 दिनों के दौरान 450 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इजरायल का सैन्य अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरी जीत हासिल नहीं हो जाती।

आईएएनएस
गाजा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment