भारतीय असैन्य दल मालदीव पहुंचा

Last Updated 29 Feb 2024 11:45:42 AM IST

मालदीव से भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी की समय सीमा 10 मार्च से पहले भारतीय असैन्य दल इस द्वीपीय देश में तीन विमानन मंचों में से एक का प्रभार संभालने पहुंच गया है।


भारतीय असैन्य दल मालदीव पहुंचा

द मालदीव जर्नल डॉट कॉम ने मालदीव के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘विमान का संचालन एवं रखरखाव संभालने के लिए असैन्य दल अब मालदीव पहुंच गया है। यह भारतीय असैन्य दल हस्तांतरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बीती रात पहुंचा।’

दिल्ली में दो फरवरी को दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय बैठक के बाद मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत मालदीव में तीन विमानन मंचों का संचालन कर रहे अपने सैन्यकर्मियों के स्थान पर असैन्य दल 10 मई तक लगाएगा तथा इस प्रक्रिया का पहला चरण 10 मार्च तक पूरा हो जाएगा। 

समझा जाता है कि भारतीय सैन्यकर्मियों की जगह वे असैन्यकर्मी लेंगे जिन्हें इन तीन मंचों के संचालन में महारत हासिल है।

मालदीव में तीन भारतीय मंचों के संचालन में 88 सैन्यकर्मी लगे हुए हैं और ये मंच दो हेलीकॉप्टरों और डोर्नियर विमान के माध्यम से पिछले दो सालों से मालदीव के लोगों को मानवीय एवं चिकित्सा निकास सेवाएं दे रहे हैं।

भाषा
माले


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment