Russia Ukraine War: रूस ने अवदीवका में कोक व रासायनिक संयंत्र पर किया नियंत्रण

Last Updated 20 Feb 2024 10:49:51 AM IST

देश के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी सेना ने अवदीवका कोक और रासायनिक संयंत्र पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है।


रूस ने अवदीवका में कोक व रासायनिक संयंत्र पर किया नियंत्रण

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को कहा गया कि रूसी सेना ने अवदीवका शहर में "कोक और रासायनिक संयंत्र को पूरी तरह से मुक्त करा लिया है।"

इसमें कहा गया है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी सेना की 71वीं जैगर और 23वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड के साथ-साथ डोनेट्स्क में 116वीं क्षेत्रीय रक्षा ब्रिगेड पर भी हमला किया।

मंत्रालय के अनुसार, इस दिशा में यूक्रेन के 565 सैनिक मारे गए और घायल हुए।

पिछले दिनों दो बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 23 मोटर वाहन, दो अमेरिका निर्मित एम777 हॉवित्जर और एक डी-30 हॉवित्जर नष्ट कर दिए गए।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment