Israel Strike Gaza: रमजान के दौरान गाजा में जारी रह सकता है संघर्ष : मंत्री
Last Updated 17 Feb 2024 09:35:34 AM IST
इजराइल के युद्धकालीन कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो रमजान के दौरान गाजा पट्टी में लड़ाई जारी रहेगी।
![]() |
उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, "या तो बंधकों को वापस कर दिया जाएगा, या हम लड़ाई को रफाह तक बढ़ा देंगे।"
रमज़ान 11 मार्च या उसके आसपास शुरू होने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गैंट्ज़ के हवाले से बताया कि इजराइल मिस्र और अन्य देशों के साथ संपर्क में रहेगा और गाजा के सबसे दक्षिणी शहर में जमीनी अभियान शुरू करने से पहले रफाह में निवासियों को निकालेगा।
उन्होंने कहा, "जब तक बंधकों की वापसी नहीं हो जाती और इज़राइली लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते, तब तक एक दिन का भी युद्धविराम नहीं होगा।"
| Tweet![]() |