Houthis attack on British Ship : हौथी समूह ने ब्रिटिश जहाज पर किया मिसाइल हमला

Last Updated 16 Feb 2024 12:21:17 PM IST

Houthis attack on British Ship : यमन के हौथी समूह ने अदन की खाड़ी में एक ब्रिटिश जहाज पर कई मिसाइलों से हमला करने की जिम्मेदारी ली है।


हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने गुरुवार को समूह के अल-मसीरा सैटेलाइट टीवी चैनल पर प्रसारित एक बयान में कहा, ''हमने एक ब्रिटिश जहाज लाइकाविटोस के खिलाफ एक सैन्य अभियान चलाया।''

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सारेया का हवाला देते हुए बताया कि हौथी समूह ने कई मिसाइलें दागीं, जिन्होंने जहाज पर सीधे और सटीक रूप से हमला किया।

यमनी सरकार के तट रक्षक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बारबाडोस के झंडे वाला जहाज लाइकाविटोस हिंद महासागर में अदन के पूर्व में यात्रा कर रहा था, जब उस पर मिसाइल हमला हुआ।

अधिकारी ने कहा, ''मिसाइल के हमले में जहाज का डीजल जनरेटर का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे डीजल का रिसाव हुआ। इस घटना में चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित रहे।''

इससे पहले दिन में, यूके मैरीटाइम ऑपरेशंस अथॉरिटी ने कहा कि उन्हें अदन से लगभग 85 समुद्री मील पूर्व में एक विस्फोट की रिपोर्ट मिली है। जहाज के कप्तान ने बताया कि जहाज अपने अगले बंदरगाह की ओर बढ़ रहा है और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

सारेया ने बयान में कहा, "जब तक गाजा पर आक्रामकता नहीं रुकती और फिलिस्तीनी लोगों पर से घेराबंदी नहीं हटाई जाती, तब तक हम इजरायल से जुड़े जहाजों या लाल सागर और अदन की खाड़ी में इजरायली बंदरगाहों की ओर जाने वाले जहाजों पर हमला करना जारी रखेंगे।"

उन्होंने कहा, "हम अपने देश पर अमेरिकी-ब्रिटिश आक्रामकता के जवाब में आगे सैन्य कदम उठाने और फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करने के लिए अपनी व्यावहारिक स्थिति की पुष्टि करने की प्रक्रिया में हैं।"

इस बीच, टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने गुरुवार को यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदेइदाह पर नए हवाई हमले किए।

रिपोर्ट में अधिक विवरण दिए बिना कहा गया है कि हवाई हमलों ने होदेइदाह के दक्षिण में बेत अल-फकीह जिले के अल-जाह क्षेत्र और बंदरगाह शहर के उत्तरी हिस्से में अल-जबाना क्षेत्र को प्रभावित किया।

पिछले अक्टूबर से गाजा पट्टी में इजरायली बलों के साथ लड़ रहे हमास के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए, पिछले नवंबर से यमन का हौथी समूह लाल सागर और बाब अल-मंदब जलडमरूमध्य में इजरायल से जुड़े जहाजों पर हमले कर रहा है।

जवाब में, अमेरिका और ब्रिटेन ने 12 जनवरी से यमन में हौथी ठिकानों पर हवाई हमले और मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। हौथिस ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में अमेरिकी और ब्रिटिश वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों सहित जहाजों पर हमलों का विस्तार करके जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
सना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment