Israel strike on Rafah : बाइडन की चेतावनी को दरकिनार कर राफा पर इजराइली हमले

Last Updated 13 Feb 2024 11:08:17 AM IST

इजराइल ने सोमवार को गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर राफा (Israel strike on Rafah) पर कई हमले किए। चार महीने से जारी इजराइल-हमास युद्ध में गाजा पट्टी में करीब 14 लाख फिलिस्तीनी अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं।


राफा पर इजराइली हमले

इजराइल ने संकेत दिया था कि गाजा में उसके जमीनी अभियान के तहत मिस्र की सीमा पर स्थित घनी आबादी वाले इस शहर को निशाना बनाया जा सकता है। 

वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा है कि आम नागरिकों की सुरक्षा की ठोस योजना के बिना गाजा के घनी आबादी वाले शहर राफा में सैन्य अभियान शुरु नहीं करना चाहिए।

फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए के अनुसार राफा और गाजा पट्टी के आसपास के इलाकों पर इजराइली सेना के हमलों में मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो गई।

राफा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कुवैत अस्पताल के आसपास हमले किए गए। घायलों में से कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एपी
राफा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment