Russia Ukraine War: यूक्रेन से दागी गई मिसाइल की चपेट में आया विमान : रूस

Last Updated 27 Jan 2024 10:27:46 AM IST

Russia Ukraine War: रूस की जांच समिति ने कहा है कि आईएल-76 सैन्य विमान पर यूक्रेन के खार्कोव क्षेत्र से लॉन्च की गई मिसाइल से हमला किया गया था।


यूक्रेन से दागी गई मिसाइल की चपेट में आया विमान

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने एक टेलीग्राम पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि समिति ने शुक्रवार को कहा कि जांच से पता चला है कि आईएल-76 विमान को निशाना बनाने के लिए जिस एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था, वह खार्कोव क्षेत्र के लिपत्सी गांव में स्थित था।

इसमें कहा गया है कि बेलगोरोड में विमान के दुर्घटनास्थल पर दस्तावेज पाए गए, जो मारे गए यूक्रेनी सैन्यकर्मियों के हैं।

इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि आईएल-76 विमान पर हमला करने वाली मिसाइल स्पष्ट रूप से यूक्रेनी पक्ष द्वारा नियंत्रित क्षेत्र से दागी गई थी।

पुतिन ने कहा, यूक्रेनी नेताओं को पता था कि विमान में यूक्रेनी कैदी सवार हैं।

65 यूक्रेनी कैदियों, चालक दल के छह सदस्यों और उनके साथ आए तीन लोगों को ले जा रहा एक रूसी आईएल-76 परिवहन विमान बुधवार को देश के बेलगोरोड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment