गुटनिरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन में गाजा पर इजराइल का हमला गैरकानूनी करार

Last Updated 21 Jan 2024 10:53:45 AM IST

गुटनिरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों ने गाजा पट्टी में इजराइल के सैन्य अभियान को शनिवार को ‘‘अवैध’’ करार दिया और साथ ही फलस्तीन के नागरिकों और बुनियादी ढांचों पर हमलों की कड़ी निंदा की।


गुटनिरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन में गाजा पर इजराइल का हमला गैरकानूनी करार

गुटनिरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन की समाप्ति पर एक बयान जारी कर गाजा पट्टी तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए युद्धविराम की मांग की गई और 1967 से पहले की सीमाओं के आधार पर द्वि-राष्ट्र समाधान का आह्वान किया गया।

तब इजराइल और पड़ोसी अरब देशों के बीच हुए युद्ध के बाद इजराइल ने गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया था।

इस समूह ने फलस्तीन को संयुक्त राष्ट्र में शामिल करने की भी मांग की।

युगांडा की राजधानी कंपाला में सप्ताह भर चले गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर सम्मेलन में 120 देशों के 30 राष्ट्राध्यक्षों सहित नब्बे प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इसका समापन शुक्रवार और शनिवार को राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन के साथ हुआ।

एपी
कंपाला (युगांडा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment