Yahya Sinwar: IDF गाजा के खान यूनिस में हमास नेता सिनवार की तलाश में
Last Updated 10 Dec 2023 10:25:20 AM IST
इजरायली रक्षा बल (IDF) हमास नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) की तलाश में है, जिसे 7 अक्टूबर को दक्षिण इजरायल में इजरायलियों और विदेशी नागरिकों के नरसंहार और तबाही का मास्टरमाइंड माना जाता है। यह जानकारी आईडीएफ के एक अधिकारी ने दी।
![]() आईडीएफ गाजा के खान यूनिस में हमास नेता याह्या सिनवार की कर रहा तलाश |
आईडीएफ के सूत्रों ने बताया कि इजरायली सेना के पास विशिष्ट खुफिया जानकारी है कि सिनवार एक मानवीय वाहन काफिले में उत्तरी गाजा से भाग गया और वह दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस (Khan Yunis) क्षेत्र में छिपा हुआ है।
आईडीएफ खान यूनिस क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है।
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा था कि इजरायली सेना याह्या सिनवार को ढूंढकर मार डालेगी।
| Tweet![]() |