Israel Missile Attack : इजरायल ने सीरिया की राजधानी में मिसाइलों से किया हमला

Last Updated 02 Dec 2023 08:45:56 AM IST

इजरायल ने शन‍िवार तड़के सीरिया की राजधानी दमिश्क के आसपास सैन्य स्थलों पर मिसाइल हमला किया। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई।


आधी रात के बाद दमिश्क में कई विस्फोट सुने गए, जो शत्रुतापूर्ण मिसाइल हमले के समान प्रतीत हुए।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी स्वामित्व वाली सीरियाई टीवी ने बाद में पुष्टि की कि यह दमिश्क के आसपास एक इजरायली मिसाइल हमला था।

इस बीच, सीरियाई सेना ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार लगभग 1:35 बजे, इजरायल ने दमिश्क के आसपास के कुछ सैन्य स्‍थलों को निशाना बनाते हुए, कब्जे वाले सीरियाई गोलान हाइट्स की दिशा से हवाई हमला किया।

इसमें कहा गया है कि वायु रक्षा प्रणाली ने अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया और नुकसान सीमित कर दिया।

हाल के वर्षों में इजरायल ने सीरिया में ईरान से जुड़े ठिकानों के साथ-साथ ईरान द्वारा समर्थित लेबनानी मिलिशिया हिजबुल्लाह को हथियार पहुंचाने वाले काफिलों के खिलाफ सैकड़ों हवाई हमले किए हैं।

आईएएनएस
दमिश्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment