Israel Hezbollah Conflict: हिजबुल्लाह व इजराइल के बीच टकराव में 4 की मौत, इजराइली पैदल सेना पर मिसाइलों से हमला
हिजबुल्लाह और इजराइली सेना के बीच टकराव में चार लेबनानी मारे गए। हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायली पैदल सेना पर मिसाइलों से भी हमला किया।
![]() हिजबुल्लाह व इजराइल के बीच टकराव में चार की मौत |
लेबनानी सैन्य सूत्रों ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि इजराइल दक्षिणी लेबनान में 28 शहरों के बाहरी इलाकों पर बमबारी की।
उन्हीं सूत्रों ने बताया कि इजराइली ड्रोन और युद्धक विमानों ने सिलसिलेवार हमलेे किए।
इस बीच, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने प्रणित बैरक के पास इजराइली पैदल सेना पर मिसाइलों से हमला किया और एक अन्य पर सीमा के पास अल-धाहिरा साइट पर हमला किया।
हिजबुल्लाह ने रुवैसत अल-आलम और अल-मर्ज में इजराइली ठिकानों को भी निशाना बनाया, इससे इजरायली सेना के हताहत होने की पुष्टि हुई।
सुरक्षा रिपोर्टों के अनुसार, 8 अक्टूबर से अब तक हताहतों की कुल संख्या 101 लोगों तक पहुंच गई है, इनमें हिज़्बुल्लाह के 78 सदस्य भी शामिल हैं।
| Tweet![]() |