Israel-Hamas War : आईडीएफ ने गाजा में हमास के संसद भवन पर कब्जा क‍िया

Last Updated 14 Nov 2023 09:33:29 AM IST

इजराइल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के संसद भवन पर कब्जा कर लिया है, जो फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) को बेदखल करने के बाद गाजा पट्टी पर शासन कर रहा है।


Israel-Hamas War :  आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि इजराइली सेना के कुलीन गोलानी ब्रिगेड ने सोमवार को हमास के संसद भवन पर कब्जा कर लिया।

आईडीएफ सैनिकों को गाजा में संसद भवन पर इजराइली झंडा लहराते हुए भी देखा गया।

गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को जमीनी हमले के बाद से आईडीएफ गाजा पट्टी में लगातार आगे बढ़ रहा है।

आईडीएफ ने हमास पर उत्तरी गाजा के प्रमुख अस्पतालों को अपने कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और नागरिकों को एन्क्लेव के दक्षिणी हिस्से में स्थानांतरित होने के लिए कहा है।

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment