Israel Hamas War : Gaza में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 11,240 : अधिकारी

Last Updated 14 Nov 2023 08:27:57 AM IST

गाजा पट्टी पर 7 अक्टूबर से इजराइल के हमलों के परिणामस्वरूप फिलिस्तीनियों की मौतों की संख्या बढ़कर 11,240 हो गई है। गाजा में हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय ने यह जानकारी दी।


Israel Hamas War : सोमवार को गाजा शहर के अल शिफा मेडिकल कॉम्प्लेक्स में एक संवाददाता सम्मेलन में, सरकारी मीडिया कार्यालय के महानिदेशक इस्माइल थवाब्ता ने कहा कि कुल मौतों में 4,630 बच्चे और 3,130 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 28,000 से अधिक अन्य घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि इजराइल के हमले से पट्टी में 41,120 आवास इकाइयां पूरी तरह से नष्ट हो गईं, जबकि 94 सरकारी मुख्यालय, 253 स्कूल, 71 मस्जिद और 3 चर्च भी क्षतिग्रस्त हो गए।

गौरतलब है क‍ि इजराइल-हमास संघर्ष का नवीनतम दौर 7 अक्टूबर को तब शुरू हुआ, जब हमास ने इजराइल पर हमला किया। इसके जवाब में इजराइल ने भी कार्रवाई शुरू की।

इज़राइली अधिकारियों के अनुसार, संघर्ष में इज़राइल में लगभग 1,200 लोग मारे गए हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment