गाजा के अस्पताल पर हमला इजरायल ने किया,फिलिस्तीन ने लगाया इजरायल पर झूठी कहानी गढ़ने का आरोप
गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमले को लेकर विवाद छिड़ गया है। इजरायल ने जहां यह कह दिया है कि आतंकी संगठन हमास ने इस हमले को करवाया है वहीं फिलिस्तीनी ने कहा है कि इजरायल झूठ बोल रहा है। उसने ही गाजा के अस्पताल पर हमला करवाया है।
![]() फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर |
यहां बता दें कि गाजा अस्पताल पर हुए हवाई हमले में 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हमास ने इस हमले का आरोप इजरायल पर लगाया है। हालांकि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आरोपों से इनकार किया है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की है। इजरायल पीएम नेतन्याहू के इस बयान पर कि गाजा अस्पताल पर हमले के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है, संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने कहा है कि वह झूठे हैं।
उनके डिजिटल प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि इजरायल ने यह सोचकर हमला किया कि इसके आसपास हमास का आधार था अस्पताल, और फिर उन्होंने वह ट्वीट हटा दिया। मंसूर ने दावा किया है कि उनके पास उस ट्वीट की एक प्रति है। अब उन्होंने फिलिस्तीनियों को दोषी ठहराने की कोशिश करने के लिए कहानी बदल दी। सेना के इजरायली प्रवक्ता ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अस्पतालों को खाली करो। उनका इरादा खाली कराना है या अस्पतालों पर हमला किया जाएगा और वे उस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं और वे इससे निपटने के लिए कहानियां नहीं गढ़ सकते।
इजरायल और गाजा के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजा (Israel Gaza War) की तरफ से हुए हमलों का इजरायल भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इजरायल के हमले में गाजा के एक अस्पताल में 500 लोगों की जान चली गई है। वहीं इजरायल का साथ दे रहा अमेरिका इस हमले से गुस्से में है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट से वह क्रोधित हैं। उन्होंने अपने सुरक्षा सलाहकारों से इस मामले पर ज्यादा विवरण इकट्ठा करने को कहा है। जो बाइडेन ने कहा कि जब उन्होंने गाजा अस्पताल में हमले की खबर सुनी तो उन्होंने तुरंत जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की।
उन्होंने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया है कि वह इस बारे में जानकारी जुटाएं कि आखिर हुआ क्या है। जो बाइडेन ने कहा कि संघर्ष के दौरान अमेरिका लोगों के जीवन की रक्षा के लिए खड़ा है। उन्होंने इस त्रासदी में मारे गए और घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोषों के लिए दुख जताया। बता दें कि जो बाइडेन इजरायल के बाद जॉर्डन भी जाने वाले थे लेकिन गाजा अस्पताल में हुए हमले के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है। गाजा के अधिकारियों का कहना है कि उनके अस्पताल पर हमला इजरायल ने किया है।
| Tweet![]() |