Gaza News : गाजा में संरा आश्रय स्थलों में पानी खत्म, हमले की आशंका से मरीजों की सुरक्षा को लेकर चिंतित चिकित्सक

Last Updated 16 Oct 2023 06:05:51 AM IST

समूचे गाजा में संयुक्त राष्ट्र के आश्रय स्थलों में पानी खत्म हो गया है, क्योंकि हजारों लोग इजराइल के हमले से बचने के लिए क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल के प्रांगण में शरण लिये हुए हैं और चिकित्सक मरीजों की देखभाल में संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि जेनरेटर में ईंधन खत्म होने के बाद मरीजों की जान खतरे में पड़ जाएगी।


गाजा में संरा आश्रय स्थलों में पानी खत्म, हमले की आशंका से मरीजों की सुरक्षा को लेकर चिंतित चिकित्सक

सात अक्टूबर को चरमपंथी हमास द्वारा इजराइल पर किये गये हमले के जवाब में अभूतपूर्व इजराइली अभियान के परिणामस्वरूप फलस्तीनी नागरिक रविवार को अस्तित्व के लिए संघर्ष करते दिखे। हमास के हमले में 1,300 इजराइली मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश आम नागरिक थे।
इजराइल ने गाजा में भोजन, दवा, पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी है और आसपास हवाई हमले किए हैं तथा उत्तरी गाजा के अनुमानित 10 लाख निवासियों को अपने पूर्वनियोजित हमले से पहले दक्षिणी इलाके की ओर पलायन करने की सलाह दी है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताहांत शुरू हुई लड़ाई के बाद से 2,300 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को ‘सीएनएन’ से कहा कि इजराइली अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि उन्होंने दक्षिणी गाजा में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी है।
लेकिन इजराइली ऊर्जा एवं जल मंत्रालय के प्रवक्ता आदिर दहान ने कहा कि इजराइल दक्षिण गाजा में मात्र एक स्थान पर पानी की आपूर्ति कर रहा है।
गाजा में सहायता कर्मियों ने कहा कि उन्हें पानी की आपूर्ति बहाल होने के बारे में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है।
गाजा सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
राहत समूहों ने गाजा में 20 लाख से अधिक नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान करते हुए मानवीय सहायता जारी रखने के लिए एक आपातकालीन गलियारा स्थापित करने का आग्रह किया।
दक्षिणी खान यूनिस क्षेत्र में नासिर अस्पताल में काम करने वाले डॉ. मोहम्मद कंदील ने कहा, ‘‘इस (हमले में) वृद्धि में अंतर यह है कि हमारे पास बाहर से चिकित्सा सहायता नहीं आ रही है, सीमा बंद है, बिजली बंद है और यह हमारे मरीजों के लिए एक बड़ा खतरा है।’’
निकासी क्षेत्र के चिकित्सकों ने कहा कि वे अपने मरीजों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने उनकी देखभाल के लिए वहीं रुकने का फैसला किया।

एपी
खान युनूस (गाजा सिटी)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment