अमेरिकी नौसैनिक की मां पर अपने बेटे को चीन को खुफिया सूचना देने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप

Last Updated 09 Aug 2023 09:47:49 AM IST

चीन को संवदेनशील सैन्य सूचना देने के आरोपी अमेरिकी नौसैनिक की मां ने उसे चीन के एक खुफिया अधिकारी के साथ सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया था ताकि उसे कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार में नौकरी मिल सके। अभियोजन ने मंगलवार को यह आरोप लगाया।


अमेरिकी नौसैनिक की मां पर अपने बेटे को चीन को खुफिया सूचना देने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप

सहायक अमेरिकी अटॉर्नी फ्रेड शेपर्ड ने सैन डिएगो की संघीय अदालत में न्यायाधीश से जिनचाओ वेई को रिहा न करने का अनुरोध किया जिसे जासूसी के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।

वेई कैलिफोर्निया के उन दो नौसैनिकों में से एक है जिन पर चीन को युद्धाभ्यास, नौसैन्य अभियान तथा अहम तकनीकी सामग्री समेत संवदेनशील सैन्य सूचना उपलब्ध कराने का आरोप है।

अभियोजकों ने यह नहीं बताया कि क्या उन्हें सूचना मुहैया कराने के बदले में पैसे दिए गए थे।

दोनों नौसैनिकों ने आरोप स्वीकार नहीं किए हैं।

शेपर्ड ने मंगलवार को अदालत में कहा कि जब वेई क्रिसमस पर अपनी मां से मिलने गया तो वह अपने बेटे की इस गतिविधि के बारे में जानती थीं और उन्होंने उसे चीनी खुफिया अधिकारी की मदद करते रहने के लिए प्रेरित किया ताकि उसे अमेरिकी नौसेना छोड़ने के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में नौकरी मिल जाए।

एपी
सैन डिएगो (अमेरिका)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment