Ukraine को नया पुल बनने के बाद मोल्दोवा के रास्‍ते निर्यात बढ़ने की उम्मीद

Last Updated 09 Aug 2023 08:31:43 AM IST

यूक्रेन (Ukraine) के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहल (Denis Schmihl) ने कहा है कि मोल्‍दोवा (Moldova) के साथ सीमा पर डेनिस्टर नदी (Dniester River) पर एक नया पुल बनने के बाद पड़ोसी देश के रास्‍ते निर्यात बढ़ने की उम्मीद है।


यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहल

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी प्रेस सेवा ने मंगलवार को शिमहल के हवाले से कहा, "यूक्रेनी निर्यातकों के पास दक्षिणपूर्वी यूरोप के लिए एक सुविधाजनक रास्ता होगा और माल निर्यात की मात्रा बढ़ेगी।"

श्मिहल ने कहा कि यूक्रेन ने पुल के निर्माण को पहले ही दिन हरी झंडी दे दी थी। यह कीव और चिसीनाउ के बीच परिवहन गलियारे का एक प्रमुख तत्व बन जाएगा।

उन्होंने यूक्रेन के लिए कृषि निर्यात के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि देश ने इस साल जनवरी से जुलाई तक विदेशों में चार करोड़ टन से अधिक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की है।

जून में, यूक्रेन और मोल्दोवा ने पुल बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जो डेनिस्टर नदी पर नौका सेवाओं की जगह लेगा।

इस 1,400 मीटर लंबे पुल में दो लेन होंगे और दोनों तरफ फुटपाथ होंगे।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment