Rawalpindi में भारी बारिश से दीवार गिरी, 8 लोगों की मौत और 4 लापता

Last Updated 19 Jul 2023 03:11:14 PM IST

पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में बुधवार को भारी बारिश के कारण एक दीवार गिर गई। जिसके नीचे दबकर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और चार लापता हैं। रेस्क्यू सर्विस ने यह जानकारी दी।


Rawalpindi में भारी बारिश से दीवार गिरी, 8 लोगों की मौत, 4 लापता

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि यह घटना सुबह शहर के गोलारा मोर इलाके में पेशावर रोड पर हुई। यहां भारी बारिश के बाद एक निर्माणाधीन अंडरपास के पास की दीवार ढह गई।

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता एक तंबू के नीचे दीवार के पास सो रहे थे। सूचना मिलने पर बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से आठ शव बरामद किए। मलबे में दबे अन्य मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बचाव सेवा के अनुसार, शवों को स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment