Russia ने काला सागर अनाज समझौते पर लगाई रोक

Last Updated 18 Jul 2023 11:01:31 AM IST

रूस ने युद्ध के दौरान यूक्रेन को अफ्रीका, मध्यपूर्व और एशिया तक अनाज भेजने की अनुमति देने संबंधी अभूतपूर्व सौदे पर सोमवार को रोक लगा दी।


Russia ने काला सागर अनाज समझौते पर लगाई रोक

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov0 ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान सौदे पर रोक लगाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि रूस की मांग पूरी होने के बाद ही वह इस सौदे पर से रोक हटाएगा। पेस्कोव ने कहा, ‘जब रूस से संबंधित कालासागर समझौते (Black Sea Agreement) को लागू किया जाएगा, तब रूस तत्काल इस सौदे पर से रोक हटा लेगा।’

संयुक्त राष्ट्र और तुर्की ने पिछले साल दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक समझौता कराया था, जिसके तहत यूक्रेन को कालासागर क्षेत्र के रास्ते खाद्यान्न की आपूर्ति की अनुमति मिली थी।

इससे अलग एक समझौते के तहत पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच रूस को खाद्यान्न और उर्वरक की आपूर्ति की अनुमति मिली थी

रूस और यूक्रेन दुनियाभर में गेहूं, जौ, सूरजमुखी का तेल और अन्य किफायती खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले प्रमुख देशों में शुमार हैं।

विकासशील देश इन खाद्यान्नों के लिए इन देशों पर निर्भर हैं। रूस ने शिकायत की है कि नौपरिवहन और बीमा पर प्रतिबंध के कारण उसके खाद्यान्न व उर्वरक के निर्यात में बाधा उत्पन्न हुई है।

एपी
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment