रूसी सैन्य विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
रूस का एसयू-25 सैन्य विमान (Russian Su-25 military aircraft) क्रास्नोडार क्षेत्र के पास अज़ोव सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। यह जानकारी क्षेत्रीय अधिकारियों ने दी।
![]() रूसी सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत |
स्थानीय अधिकारियों ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, एसयू-25 विमान सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब तीन बजे आज़ोव सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभ में कहा गया था कि पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, येयस्क क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बुब्लिक ने बाद में पुष्टि की कि पायलट की मौत हो गई है।
स्थानीय मीडिया ने रूस के दक्षिणी सैन्य जिले का हवाला देते हुए बताया कि प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इंजन फेल होने की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
| Tweet![]() |