America-China तनाव को कम करने के लिए ब्लिंकन ने बीजिंग में शुरू की वार्ता

Last Updated 19 Jun 2023 12:19:58 PM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Angony Blinken) ने रविवार को बीजिंग (Beijing) में उच्च स्तरीय कूटनीतिक वार्ता शुरू की जिसका मकसद अमेरिका-चीन (America-China) के बीच काफी बढ़ चुके तनाव को कम करने की कोशिश करना है।


अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एवं चीन के विदेश मंत्री छिन कांग

ब्लिंकन ने चीन के विदेश मंत्री छिन कांग (Chinese Foreign Minister Qin Kang) के साथ बैठक की और अपनी यात्रा की आधिकारिक शुरुआत की। दोनों के रात्रिभोज पर भी चर्चा करने की संभावना है। वह सोमवार को कांग से दोबारा बातचीत करने के अलावा चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी और संभवत: राष्ट्रपति शी चिन¨फग से भी चर्चा करेंगे। 

चीन (China) की राजधानी में ब्लिंकन की उपस्थिति के बावजूद दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मौजूद जटिल मुद्दों पर कोई भी महत्वपूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि हाल के वर्षों में अमेरिका और चीन के रिश्तों में तल्खी और बढ़ी है।

वैश्विक सुरक्षा और स्थायित्व पर प्रभाव डालने वाले कई मुद्दों पर असहमति को लेकर दोनों देशों के बीच शत्रुता और आरोप-प्रत्यारोप तेजी से बढ़े हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (American President Joe Biden) के पदभार ग्रहण करने के बाद से ब्लिंकन चीन की यात्रा करने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी हैं। वह पिछले पांच वर्षों में बीजिंग की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं।

बाइडन और शी पिछले साल बाली में एक बैठक में ब्लिंकन के दौरे पर सहमत हुए थे। हालांकि, अमेरिका के हवाई क्षेत्र में चीन का कथित जासूसी गुब्बारा नजर आने के बाद फरवरी में ब्लिंकन ने अपनी चीन की यात्रा रद्द कर दी थी।

एपी
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment